आईएनडीआईए गठबंधन की बैठक के बाद खड़गे का दावा- 295 से ज्यादा सीटों पर दर्ज करेंगे जीत

New Delhi : लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए शनिवार को मतदान सम्पन्न हो गया। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर आईएनडीआईए गठबंधन की बैठक हुई। बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है की इंडिया गठबंधन 295 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगा। कांग्रेस समेत आईएनडीआईए गठबंधन के विभिन्न दलों ने उम्मीद जतायी है कि वे केंद्र में बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल होंगे। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव जैसे नेताओं का कहना है कि इंडिया गठबंधन को लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है।

बता दें कि बैठक में शामिल होने के लिए राहुल गांधी, सोनिया गांधी, शरद पवार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, फारूक अब्दुल्ला, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, भगवंत मान, रामगोपाल यादव, डी. राजा, संजय सिंह, राघव चड्ढा, सीताराम येचुरी, कल्पना सोरेन सहित गठबंधन के कई नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचे।

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में शामिल नहीं हुर्इं। एक अन्य महत्वपूर्ण नेता और इंडिया गठबंधन के अहम घटक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी बैठक से अनुपस्थित रहे। उनके स्थान पर उनकी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य बैठक में उनका प्रतिनिधित्व की।

खरगे ने बैठक का वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा – मतगणना वाले दिन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आईएनडीआईए के घटक दलों के नेताओं ने अनौपचारिक बैठक की। लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है और सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता बेहद सतर्क हैं। मैं उनमें से प्रत्येक को उनकी सम्मानजनक उपस्थिति के लिए धन्यवाद देता हूं। उनका कहना था – हमने अपनी पूरी ताकत से लोकसभा चुनाव लड़ा है और सकारात्मक परिणाम को लेकर आश्वस्त हैं, क्योंकि भारत के लोगों ने हमारा समर्थन किया है। बदलेगा भारत, जीतेगा इंडिया। कांग्रेस ने अपनी राज्य इकाइयों को फॉर्म 17सी को लेकर सतर्क रहने को कहा है।

admin: