राज अस्पताल के चिकित्सक ने दिए टिप्स : बेसिक लाइफ सपोर्ट देने से बच सकता है संकट में फंसा जीवन

Ranchi : आपातकालीन स्थिति में घायल की सहायता करने के लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) का ज्ञान होना जरूरी है। ऐसा करने से संकट में फंसी जान बच सकती है। राज अस्पताल, रांची के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमार झा ने गए दिन मेकॉन में बीएलएस और सीपीआर ट्रेनिंग के दौरान बताया की वर्त्तमान जीवन शैली में लोगों में हृदय सम्बन्धी रोग एक आम समस्या होती जा रही है ऐसे में सिर्फ बीएलएस और सीपीआर ट्रेनिंग ही एक मात्रा तरीका है जिसके द्वारा एक आम आदमी भी किसी चिकित्सीय आपात स्थिति में मरीज की जान बचाने में मदद कर सकता है। डॉ. राजेश ने न सिर्फ मेकॉन के कर्मियों को इसकी ट्रेनिंग दी बल्कि उनको प्रक्टिकली स्टेज पर बुला कर सीपीआर की हैंड्स ऑन एक्सपीरियंस भी करवाया।

उन्होने बताया की हृदयाघात या किसी भी ऐसी चिकित्सीय आपात स्थिति में जब मरीज का दिल काम करना बंद कर रहा होता है और मरीज ब्रेन डेड य कौमा की स्थिति में जा सकता है वैसी स्थिति में सिर्फ सीपीआर दे के कैसे कोई भी मरीज की जान बचाने मे मदद कर सकता हैं। इसके अलावा उन्होने स्वस्थ जीवन शैली के बहुत सारे गुर भी बताये जिससे की लोग अपने आप को स्वस्थ रख सकें. प्रशिक्षण मे मेकॉन के कई वरिष्ठ अधिकारी और डॉक्टर भी शामिल हुए।

admin: