युवक के कमर से गोली निकाल चिकित्सकों ने दिया नया जीवन

Ranchi : रांची के खेल गांव चौक निवासी 26 वर्षीय युवक रवि कुमार सिंह के कमर से गोली निकाल का नया जीवन दिया है। रवि 15 जुलाई को आरा से रांची आ रहा था जब उसे गया के डोभी में उसी बस में सवार दो युवक ने पीछे से गोली मार दी। एक गोली युवक के बाएं पैर में लगी और दूसरी गोली कमर में, तत्काल इलाज के लिए उसे गया के अस्पताल में ले जाया गया फिर 16 जुलाई को उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। रिम्स में युवक न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ. आनंद प्रकाश की यूनिट में भर्ती हुआ और इसका इलाज शुरू किया गया।

इसे भी पढ़ें : केंद्र ने बिहार को दिया बड़ा झटका, इस मांग को किया खारिज

बुलेट कमर की हड्डी को तोड़कर बहुत अंदर चली गई थी इसलिए डॉक्टरों की टीम के द्वारा विचार-विमर्श कर सोमवार को डॉ. आनंद प्रकाश के नेतृत्व में इसका सफल आॅपरेशन किया गया। इस आॅपरेशन में न्यूरो सर्जरी विभाग से डॉ. आनंद प्रकाश, डॉ. विवेक, डॉ. विकास, डॉ. मंजर, डॉ. रवि, डॉ. राहुल माली, डॉ. दानीश व एनेस्थीसिया विभाग से डॉ. सौरव, डॉ. रीना और ओटी टेक्नीशियन सुनील, पात्रों, प्रभात, नीलम, दीपा, राबिया शामिल थे।

admin: