Ranchi। दुर्गा पूजा के दौरान रांची में 22 से 24 अक्टूबर तक 24 घंटे चिकित्सक तैनात रहेंगे और पांच जगहों पर 108 एंबुलेंस से सेवा बहाल रहेगी। इस संबंध में रांची डीसी सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दुर्गा पूजा में श्रद्धालुओं की भीड़ और आपात स्थिति से निपटने के लिए कई निर्देश दिये हैं।
इसके तहत आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था बनाये रखने के लिए तीन सदस्यीय चिकित्सा दल का गठन किया गया है। इनमें चिकित्सक, सपोर्टिंग स्टाफ और एंबुलेंस चालक की तैनाती की गयी है। चिकित्सा दल को जिला भंडार से आकस्मिक उपचार सामग्री, दवा और अन्य समान से लैस होकर अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर तैनात रहने का आदेश दिया गया है। इस दौरान यदि किसी प्रकार की लापरवाही हुई तो ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा दल जिम्मेवार होंगे।
इन स्थानों पर तैनात रहेगा चिकित्सा दल
फिरायालाल चौक
सुबह 6:00 बजे से 2:00 बजे तक: डॉ कुलकांत एक्का, चिकित्सा पदाधिकारी सीएचसी, नामकुम व अन्य।
दोपहर 2:00 बजे से 9:00 बजे रात तक: डॉ अतिरंजन कुमार, सीएचसी सिल्ली व अन्य।
रात 9:00 बजे से सुबह 6:00 तक: डॉ तारीक अनवर, सीएचसी बुढ़मू व अन्य।
सदर थाना कोकर
सुबह 6:00 बजे से 2:00 बजे तक: डॉ वेंकटेश कात्यायन, चिकित्सा पदाधिकारी, पीएचसी पिठोरिया।
दोपहर 2:00 बजे से 9:00 बजे रात तक: डॉ संजीव सत्यम होरो, चिकित्सा पदाधिकारी, सीएचसी अंगड़ा व अन्य।
रात 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक: डॉ अकमल, चिकित्सा पदाधिकारी, सीएचसी तमाड़ व अन्य।
नगर नियंत्रण कक्ष
सुबह 6:00 बजे से 2:00 बजे तक : डॉ मनोज कुमार महतो, जनरल हॉस्पिटल ब्रम्बे व अन्य।
दोपहर 2:00 बजे से 9:00 बजे रात तक : डॉ अजीजुर्र रब, चिकित्सा पदाधिकारी बुंडू व अन्य।
रात 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक : डॉ मोहम्मद अली अशरफी, चिकित्सा पदाधिकारी, गुरुबाजपुर रातू व अन्य।
इन जगहों पर तैनात रहेंगी 108 एंबुलेंस सेवा (पारा कर्मी के साथ)
-जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र : प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से रात 12:00 तक।
-तुपुदाना ओपी क्षेत्र : प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से रात 12:00 तक।
-वृंदावन कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति, चिरौंदी बोरेया रोड : प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से रात 12:00 तक।
-सुजाता चौक: प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से रात 12:00 तक।
-रातू रोड (पिस्का मोड़): प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से रात 12:00 तक।