ड्रग इंस्पेक्टर ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

ड्रग इंस्पेक्टर ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

Chandigarh। पंजाब Police की एंटी नारकोटिक्स फोर्स (Anti Narcotics Force) ने मोहाली में ड्रग्स तस्करों से मिलीभगत कर तस्करी की गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में ड्रग्स इंस्पेक्टर (Drug Inspector) को गिरफ्तार किया है। आरोपित के ठिकानों से डेढ़ करोड़ रुपये की नगदी जब्त की गई है। Punjab Police महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार सुबह ट्वीट करके यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपित Drug Inspector अवैध रूप से काम करने वाले केमिस्टों, मेडिकल स्टोर मालिकों तथा कुछ निजी कंपनियों के साथ मिलकर नशीली दवाओं के अवैध कारोबार में लिप्त था। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने नशा तस्करी में शामिल ड्रग इंस्पेक्टर शीशन मित्तल को गिरफ्तार किया है। एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने उसे मोहाली से गिरफ्तार किया। डीजीपी के अनुसार आरोपित जेलों में बंद गैंगस्टरों के सीधे संपर्क में था। वह बाहर रह कर उनके ड्रग नेटवर्क को मदद पहुंचाता था। वह अवैध दवाइयों, मेडिकल स्टोर से जुड़े ड्रग तस्करी के कामों में मदद कर रहा था।

मामले की जांच के दौरान आरोपित के 24 बैंक खातों की पहचान की गई है, जिनमें 7.09 करोड़ रुपए मिले हैं। सभी बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया है। इसके अलावा, दो बैंक लॉकर भी जब्त किए गए। उसे एएनटीएफ ने 1.49 करोड़ नकद, 260 ग्राम सोना और विदेशी मुद्रा बरामद की।

जांच में सामने आया है कि आरोपित ने अवैध तरीके से काफी संपत्ति बनाई हुई है। उसने जीरकपुर और डबवाली में 2.40 करोड़ मूल्य की अचल संपत्ति बनाई है। इसके अलावा पुलिस की टीमें अब उसके अन्य सहयोगियों की पहचान करने में जुटी हुई है। शीशन मित्तल करीब एक महीने पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था। पुलिस की तरफ से एक महीना पहले स्पेशल ऑपरेशन चलाया गया था। इस दौरान पुलिस की तरफ से बठिंडा, मोहाली, गिदड़बाहा, जीरकपुर ओर फतेहबाद समेत कई जगह दबिश दी गई थी।

admin: