शिक्षा के मंदिर को शराबी शिक्षक ने बनाया मयखाना, निलंबित

Bilaspur। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला से शराबी शिक्षक का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जहां प्रधान पाठिका के सामने बैठकर स्कूल में बड़े ही शान से शराब पी रहे है। वहीं इस मामले में शराबी शिक्षक को डीईओ ने गुरुवार को आदेश जारी कर निलंबित कर दिया है। साथ ही डीईओ-बीईओ को शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी जारी किया है। शिक्षक संतोष कुमार केवट प्राइमरी स्कूल में पदस्थ है। मामला मस्तूरी ब्लाक के मचहा प्राइमरी स्कूल का है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शराबी शिक्षक की करतूत का वीडियो क्षेत्र के किसी युवक ने बनाया है। घटना बीते बुधवार 28 फरवरी की है, जहां स्कूल में संतोष केवट सहायक शिक्षक के पद पर तैनात है। शिक्षक के शराबखोरी की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी। बुधवार को शिक्षक स्कूल लेट से पहुंचा और प्रधान पाठिका के सामने बैठकर शराबखोरी करने लगा। घटना के दौरान कुछ स्थानीय लोग भी स्कूल में मौजूद थे। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दबंग शिक्षक खुलेआम स्कूल में शराब पी रहा है और डरी सहमी महिला प्रधान पाठिका सिर झुकाकर अपना काम कर रही हैं। दूसरे शिक्षक भी आपत्ति नहीं कर रहे हैं। वहीं शराबी शिक्षक ने वीडियो बना रहे युवक को कहता है कि, किसको दिखाओगे, बीईओ, डीईओ या फिर कलेक्टर के पास जाओ, बेशर्म शिक्षक ने थैले से चखना निकालते हुए कहा कि वीडियो में यह सब आना चाहिए।

आरोपित शिक्षक निलंबित

वायरल वीडियो के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने कहा कि इसकी शिकायत मिली है। मामले की जांच के बाद आरोपित शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

admin: