Ranchi: ईडी ने जमीन कारोबारी कमलेश को लंबी पूछताछ के बाद शुक्रवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उसे पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जायेगा। ईडी ने समन भेज कर उसे 26 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया था।
जमीन कारोबारी छठे समन पर ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर हुआ था। इससे पहले वह ईडी के पांच समन को नजरअंदाज कर चुका था। सूत्रों के अनुसार, अगर वह पूछताछ के बाद ईडी की गिरफ्तारी से बच जाता तो रांची पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती। डीएसपी हटिया के साथ बड़ी संख्या में रांची पुलिस के जवान ईडी दफ्तर पहुंचे थे। बता दें कि कमलेश के ठिकाने से 100 राउंड जिंदा गोली बरामद हुआ था। वहीं, अलग-अलग हथियार के साथ कमलेश की तस्वीर भी वायरल हुई थी। कांके थाना में भी कमलेश के खिलाफ मामला दर्ज है। उस पर जबरन जमीन पर कब्जा करने का भी आरोप है।