Hazaribagh। प्रवर्तन निदेशालय( ईडी )की टीम हजारीबाग में छापेमारी कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोहसिंघना थाना क्षेत्र के पुराने कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के यहां ईडी टीम पहुंची है। मंगलवार की टीम व्यवसायी इजहार अंसारी के घर पर कार्रवाई कर रही है।
बताया जा रहा कि टीम कोयला से जुड़े फाइलों को खंगाल रही है और संपत्ति की जांच कर रही है। इसके अलावा भी हजारीबाग में दो स्थानों पर टीम पहुंची है ।