Kulgam। कुलगाम जिले के हादीगाम इलाके में बुधवार देर रात बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ गुरुवार को भी जारी है।
कुलगाम जिले के हादीगाम इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी थी।