जम्मू। जम्मू जिले के सिदडा इलाके में बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। यह आतंकवादी ट्रक में सवार थे। डीजीपी दिलबाग सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस दौरान बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ। फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है।
एडीजीपी मुकेश सिंह के मुताबिक बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे मुठभेड़ शुरू हुई। सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों की मदद के लिए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया। सिंह ने कहा कि असामान्य गति से गुजर रहे ट्रक को पीछाकर सिदडा में रोका गया। ट्रक के रुकते ही चालक भाग गया।
एडीजीपी सिंह के मुताबिक ट्रक की तलाशी लेने के लिए जवान उस पर चढ़े तो छुपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी गोलीबारी में तीन आतंकियों को मार गिराया गया। मुठभेड़ खत्म हो चुकी है। यह ट्रक कश्मीर घाटी की ओर जा रहा था। गोलीबारी के दौरान ट्रक में आग लग गई। सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई कर आतंकियों की बड़ी साजिश को विफल कर दिया।