मोरहाबादी मैदान में 22 से तीन मार्च तक पर्यावरण मेला

रांची। युगांतर भारती और नेचर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 22 फरवरी से तीन मार्च तक मोरहाबादी मैदान में पर्यावरण मेला लगाया जाएगा। मेले में देश के जाने-माने तथा प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, पर्यावरणविद, कानूनविद आदि लोकहित व्याख्यानों द्वारा पर्यावरण के विभिन्न आयामों पर अपने अनुभव एवं विचार रखेंगे। मेले के संयोजक डॉ. एमके जमुआर ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस में पर्यावरण के प्रति रूचि बढ़ाना है। इसके लिए राज्य के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों के छात्रों के लिए पर्यावरण विषय पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है।

admin: