Ranchi : जेसीआई रांची ने न्यू प्ले स्कूल में एक उत्कृष्ट समर कैंप का आयोजन किया, जो तीन दिनों तक लगातार धमाल और मस्ती का केंद्र बना रहा। इस समर कैंप के दौरान तीन दिनों तक बच्चों को नृत्य, गतिविधियां, खेल, विज्ञान प्रयोग, क्राफ्ट्स और मनोरंजन के अनेक रोचक कार्यक्रमों का आनंद लेने का मौका मिला। हेलेन ओ ग्रेडी सेशन, पूल पार्टी, जादू शो और खास पुरस्कारों का वितरण भी इस कार्यक्रम का हाइलाइट रहा।
कार्यक्रम का आयोजन विक्रम चौधरी, रुचि झुंझुनवाला, प्रोजेक्ट मेंटर आशा पोद्दार, प्रोजेक्ट समन्वयक अभिषेक मोदी, मधु मोदी, सुरभी टेकरीवाल, पायल जैन, और दीपिका महेश्वरी के सहयोग से किया गया। यह जानकारी जेसीआई रांची के प्रवक्ता अमन पोद्दार ने दी।