मुद्रा विनिमय मेला में 12.92 लाख रूपए के सिक्कों व नोटों का विनिमय

Ranchi : पंजाब नैशनल बैंक मुद्रा तिजोरी शाखा एसएनजी एवं भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वाधान में मुद्रा विनिमय मेला का आयोजन सीसीएल गाँधी नगर शाखा के सहयोग से मंगलवार को किया गया। इस मेले में कुल 12.92 लाख सिक्के एवं नोटों का विनिमय किया गया। मेले में मुख्य अतिथि चंद्रेश यादव प्रबंधक (आरबीआई पटना), सौरभ रस्तोगी (उप प्रबंधक) आरबीआई पटना एवं उमेश कुमार सिंह प्रबंधक सीसीएल गाँधी नगर उपस्थित थे।

इस मेले में विजय शंकर मुरारी वरिष्ठ प्रबंधक मुद्रा तिजोरी शाखा प्रबंधक ने आरबीआई के नियमानुसार मेले का कार्य सम्पन्न कराया। इसमें करीब 100 से 105 व्यक्तियों ने अपना मुद्रा बदला।

admin: