किसानों को जल्द मिलेगी सब्सिडी, सरकार ने जारी किये 647 लाख

लखनऊ। किसानों को प्रशिक्षण, कृषि उद्यमी स्वालम्बन के लिए सरकार ने बजट जारी कर दिया है। अब किसानों को कम लागत में ज्यादा फायदा पहुंचाने वाली खेती के प्रशिक्षण कार्य में तेजी आएगी। इसके साथ ही दी जाने वाली सब्सिडी के लिए भी पैसा अवमुक्त किया गया है।

शासन ने कुल 647.17 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की गयी है। शत्रुंजय कुमार सिंह द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि सब्सिडी के रूप में 592.17 लाख रुपये, मानक मद में 42 लाख व अन्य व्यय के लिए 55 लाख रुपये अवमुक्त किया जा रहा है। पत्र के माध्यम से कहा गया है कि यह उन्हीं मदों में खर्च होगा। पत्र में यह भी कहा गया है कि योजनानंतर्गत चयनित लाभार्थियों की सूची विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किया जाय। इसके अलावा रेंडम आधार पर सत्यापन कराने के भी निर्देश दिये गये हैं।

admin: