सदर अस्पताल में लगी भीषण आग

गुमला। जशपुर रोड स्थित गुमला सदर अस्पताल के डायलिसिस विभाग में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। जिससे वहां अफरातफरी मच गई।

अस्पताल के लोगों के अनुसार अस्पताल के किडनी डायलिसिस सेंटर में आग की लपटें देखी गई। वहां मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग और तेजी से फैलने लगी।

लोगों की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने करीब चार-पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि किसी की जान नहीं गई। आग में लाखों रुपयों की मशीनें और सरकारी संपत्ति जलकर राख हो गई। फिलहाल आग लगने के कारणों पता नहीं चल सका है। आशंका जाहिर की जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी।

admin: