10 अगस्त से इन नौ जिलों में चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान

रांची। झारखंड (Jharkhand) से फाइलेरिया (filaria) के शीघ्र उन्मूलन के लिए नौ जिलों में 10 अगस्त से 25 अगस्त तक मास ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन ((Mass Drugs Administration) अभियान चलाया जाएगा। झारखंड के इन जिलों में मास ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन ((Mass Drugs Administration) कार्यक्रम चलाया जाएगा इसमें हजारीबाग, चतरा, पलामु, दुमका, गोड्डा, लातेहार, जामताड़ा , सरायकेला और पश्चिम सिंहभूम शामिल हैं।

राज्य नोडल पदाधिकारी (Nodal Officer) डॉ. विरेन्द्र कुमार (Dr. Virendra Kumar) ने मंगलवार को बताया कि झारखंड सरकार (Government of Jharkhand), लिंफेटिक फाइलेरिया (lymphatic filariasis) (हाथीपांव) के उन्मूलन के लिए पूरी तरह कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के दौरान फाइलेरिया रोधी दवाओं का वितरण करना भर नहीं है बल्कि प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों के सामने लाभुकों को दवा का सेवन सुनिश्चित कराना भी है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से अभियान सफल होता है।

मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (MDA) प्रशिक्षण में झारखंड के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि अगस्त 2023 में शुरू किये जा रहे मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (MDA) कार्यक्रम में फाइलेरिया से मुक्ति के लिए दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाओं और अति गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर सभी लोगों को उम्र के अनुसार डीईसी (dec) और अलबेंडाजोल (Albendazole) टेबलेट्स की निर्धारित खुराक प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर मुफ़्त खिलाई जाएगी। जिन जिलों में आईडीए है, वहां डीईसी और अलबेंडाजोल के साथ आईवरमेक्टिन की भी दवा खिलाई जायेगी।

admin: