बैंक ऑफ़ इंडिया का वित्तीय प्रदर्शन

बैंक ऑफ़ इंडिया ने तीसरी तिमाही में अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की है। उनका शुद्ध लाभ 62% बढ़कर ₹1,870 करोड़ हुआ है, जिससे वर्ष-दर-वर्ष में 83% की वृद्धि हुई है। साथ ही, डिसेम्बर’23 में सकल एनपीए अनुपात 5.35% हो गया है, जो दिसम्बर’22 की 7.66% से कम है। बैंक का वैश्विक कारोबार भी वर्ष-दर-वर्ष 9.60% बढ़ा है।

घरेलू जमाराशियों में वृद्धि 7.62% होकर दिसेम्बर’23 में ₹5,99,137 करोड़ रुपये हुई है, जबकि घरेलू कासा 5.92% बढ़कर ₹2,61,335 करोड़ रुपये तक पहुंचा है। आर.ए.एम. भी वर्ष-दर-वर्ष 13.61% बढ़कर ₹2,62,390 करोड़ हुआ है, जो कुल अग्रिम का 55.24% है। बैंक ने डिजिटल माध्यम से जमा और ऋण उत्पादों को प्रस्तुत करते हुए डिजिटल पहल की दिशा में प्रगति की है और उत्कृष्ट ग्राहक सेवा सुनिश्चित करते हुए निरंतर वृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है।

admin: