Ranchi। रिम्स परिसर में शनिवार को अग्निशमन विभाग की ओर से मॉक ड्रिल और प्रशिक्षण दिया गया। मॉक ड्रिल में अग्निशमालय विभाग से अग्निशमन पदाधिकारी राजेन्द राम सहित अन्य कर्मी अनिल कुमार तिवारी एवं सुदीप तिवारी उपस्थित थे। उन्होंने अग्निशमन यंत्रों, आग के प्रकार और अग्निरोधक यंत्रों के प्रयोग के बारे में बताया गया, जो कि लगभग 01 घंटा चला।
इस अग्निशमन मॉक ड्रिल में चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, डीन (स्टूडेंट वेलफेयर) डॉ शिव प्रिय के अलावा विभिन्न विभागों के डॉक्टर, आकास्मिकी चिकित्सा पदाधिकरी, मातृका, प्रभारी परिचारिका, परिचारिकाऐं, पारामेडिकल स्टाफ, सुरक्षा पदाधिकारी एवं जवान (पुलिस, सैप एवं गृहरक्षक), कक्ष-सेवक, सफाई कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।