वनों में तेजी से फैल रहा है आग

Lohardaga। किस्को और पेशरार प्रखण्ड क्षेत्र के जंगलों में आग तेजी से फैल रही है। तिसिया,हुटाप,सेमरडीह,बानपुर,पेशरार क्षेत्र की जंगल सुलग रही है। दिन में धुंआ और रात में जंगल लाल नजर आ रही है।

वन विभाग द्वारा आग को बुझाने का भरपूर कोशिश की जा रही है। लेकिन एक ओर आग बुझाइ जा रही हैं, तो दूसरी ओर ग्रामीण महुआ चुनने के लिए आग लगा रहे हैं। वन विभाग के कर्मी आग बुझा कर आते हैं।

विभाग के कर्मियों के वापस लौटते ही पुनः जंगल लहलहाती नजर आती है। रात दिन आग बुझाने की कोशिश नाकाम साबित हो रही है। बुधवार रात भर वनकर्मी जंगल बुझाने में जोर शोर से लगे रहे। जंगल बुझाने में कई आधुनिक तकनीक वाले मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। वनकर्मी जंगल में आग नहीं लगाने की अपील ग्रामीणों से कर रहे हैं। लेकिन लोग सुनने को तैयार नहीं है। वनकर्मियों ने कहा कि आग लगाते हुए पकड़े जाने पर कड़ा दंड का प्रावधान है साथ ही जुर्माना भी लिया जाएगा।

admin: