आग का गोला बना ट्रांसफार्मर

मीरजापयार। जिले के जमालपुर क्षेत्र अंतर्गत चैनपुरा गांव में सड़क किनारे लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बिजली विभाग की लापरवाही से शुक्रवार की देर रात आग का गोला बनकर धू-धूकर जलने लगा। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर से आग निकलते देख विद्युत उपकेंद्र जमालपुर पर फोन कर विद्युत आपूर्ति बंद करवाई।

जमालपुर विद्युत उपकेंद्र के चरगोड़ा फीडर से गांव में बिजली सप्लाई की गई है। चार दिन पूर्व ट्रांसफार्मर में आई खराबी के बारे में ग्राम प्रधान गीता देवी ने बिजली विभाग के जेई एवं उपकेंद्र पर सूचना दी थी लेकिन लापरवाह विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की। लापरवाही के कारण ट्रांसफार्मर जल गया और समूचा गांव अंधेरे में डूब गया। ट्रांसफार्मर जलता देख ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीण विनोद बिंद, शिवानंद मौर्य, अमर बिंद, शंभूनाथ बिंद, राजेंद्र मौर्य, शिवदास बियार, परमेश्वर बिंद, जितेंद्र मौर्य आदि ने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जले ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग की है।

admin: