18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से

New Delhi।18वीं लोकसभा के पहले सत्र की सोमवार से शुरुआत होगी। 3 जुलाई तक चलने वाले सत्र के शुरुआती दो दिन नए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। बुधवार को नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी।

इसे भी पढ़ें : विकास कच्छप झारखंड के पहले इंटरनेशनल मेडलिस्ट पहलवान बने 

सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले राष्ट्रपति मुर्मू, राष्ट्रपति भवन में भर्तृहरि महताब को प्रोटेम अध्यक्ष पद की शपथ दिलाएंगी। महताब 11 बजे से संसद भवन पहुंच कर सदन का संचालन शुरू करेंगे। कार्यवाही की शुरुआत दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट मौन रखने से होगी।

इसे भी पढ़ें : एसएसवीएम में क्षमता निर्माण और किशोरावस्था शिक्षा पर कार्यशाला

सत्र के पहले दिन विपक्ष की तरफ से हंगामे के आसार हैं। विपक्ष ने प्रोटेम अध्यक्ष की नियुक्ति के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं के स्थगित होने के मामले में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। कांग्रेस के मुताबिक वरिष्ठता के आधार पर प्रोटेम अध्यक्ष पद के लिए उसके सांसद के सुरेश प्रबल दावेदार हैं। जबकि सरकार का कहना है कि मौजूदा लोकसभा में बिना हारे लगातार सबसे लंबे समय तक सांसद रहने के मामले में महताब सबसे वरिष्ठ हैं।

इसे भी पढ़ें : नशा निरोधक दिवस को लेकर NCB ने निकाली बाइक रैली

राष्ट्रपति मुर्मू 27 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। 28 जून और 1 जुलाई को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा होगी। 2 जुलाई को लोकसभा और 3 जुलाई को राज्यसभा में प्रधानमंत्री चर्चा का जवाब देंगे। इसके बाद दोनों सदन संक्षिप्त अवधि के लिए स्थगित किए जाएंगे। 22 जुलाई से फिर सत्र आरंभ होगा, जिसमें केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : Top 5 Best Actors In India 2024

admin: