रांची में फायरिंग मामले में पांच गिरफ्तार

Ranchi। राजधानी के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के इंसलरी चौक के पास एक घर पर युवकों ने मंगलवार देर रात फायरिंग की। पुलिस इस मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

बताया जा रहा है कि छह राउंड फायरिंग की गयी है। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है। साथ ही तीन कार भी जब्त की है। डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने बुधवार को बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है ।

admin: