सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों कि मौत

सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों कि मौत

Bokaro : जिला के कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत दांतु समीप बोकारो रामगढ़ हाईवे पर बीते रात एक बोलेरो ने एक खड़े ट्रक में पिछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें बोलेरो में सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गया, जिसमें माता-पिता दो बच्चे और एक भतीजा शामिल है। साथ ही दो लोग की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जिसको इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया था, मिले जानकारी के अनुसार मृतक रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के सुतरी गांव के रहने वाले हैं। पूरा परिवार मुंडन समरोह में भंडारीदाह के फुलवारी में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे।

इसी बीच घटना के शिकार हो गए घटना की जानकारी देते हुए ASI रंजीत सिंह ने बताया कि रात में दांतु के पास चैतन्य मोर के पास एक हाईवे और एक ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हुआ जिसमें ट्रैक्टर पर गोबर लगा था, जो पलटने से एक मजदूर दब गया जिसके कारण दांतु रामगढ़ बोकारो हाईवे दोनों तरफ से जाम लग गया। जिसको साफ किया जा रहा था इसी बीच सूचना प्राप्त हुआ कि बोकारो की ओर से आ रही एक बोलेरो गाड़ी खड़ी ट्रक से पीछे से टक्करा गया है। सूचना प्राप्त होने के पश्चात कुछ पुलिस कर्मी को घटनास्थल पर भेजा गया। जहां घायलों को अस्पताल भेज दिया गया। वहीं मृतक कृष्ण कुमार 6 वर्ष, गुंजा कुमारी 6 वर्ष, सुजीत कुमार सिंह उर्म लगभग 30, धुविया देवी 32 वर्ष और सुंदरलाल सिंह शमिल थे।

admin: