Ranchi : पथरगामा प्रखंड के बरमसिया में नेहरू जयंती के अवसर पर बड़गामा क्लब की ओर से 58वां दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में रामगढ़ रांची टीम ने बीआरसी सुंदरपहाड़ी टीम को हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट ने स्थानीय युवाओं के बीच खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने काम किया है।
टूर्नामेंट के समापन समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। गांव के गणमान्य के अलावा अदाणी फाउंडेशन के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।