हजारीबाग। Social Media पर हुई बातचीत के बाद पोलैंड की एक 45 वर्षीया महिला बारबरा पोलाक अपनी पांच वर्षीया बच्ची आनिया पोलाक के साथ कटकमसांडी के खुटरा गांव अपने आशिक के घर खुटरा पहुंची। प्रेमी शादाब मलिक ने अपने मेहमान का स्वागत किया। विदेशी महिला के खुटरा गांव आने की भनक पाकर डीएसपी राजीव कुमार व ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार खुटरा गांव पहुंचकर विदेशी महिला बारबरा पोलक व प्रेमी शादाब मलिक से पूछताछ की और पासपोर्ट व वीजा भी देखा।
पुलिस के समक्ष महिला ने शादाब के साथ ही रहने की इच्छा जताई। वह यहां गांव घूमने के इच्छा को लेकर आने व रहने की बात स्वीकार की। शादाब ने बताया कि 2021 से सोशल मीडिया पर सम्पर्क होने के बाद बातचीत का सिलसिला चलता रहा। इस बीच अपनापन बढ़ता गया और इसी अपनेपन ने महिला को हम तक खीच लाया।