संतोष बीएड कॉलेज में अबुआ अधिकार मंच छात्र इकाई का गठन

संतोष बीएड कॉलेज में अबुआ अधिकार मंच छात्र इकाई का गठन

Ranchi : अबुआ अधिकार मंच के तत्वाधान में संतोष बीएड कॉलेज छात्र इकाई का गठन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अबुआ अधिकार मंच के रांची विश्वविद्यालय सयोजक अभिषेक शुक्ला ने की ।
सर्वसहमति से प्रभारी बिपिन कुमार यादव,अध्यक्ष महिमा कुमारी ,कार्यकारी अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार,वरीय उपाध्यक्ष गौरव कुमार राज,उपाध्यक्ष अपर्णा सिंह,महासचिव गौतम कुमार सचिव आकृति बर्मन ,सह सचिव अमरजीत महाराणा , कोषाध्यक्ष गौरव कुमार वही कार्यकारणी सदस्य संजय कुमार महतो, विशाल कुमार नाग, आनंद कुमार, प्रीतम कुमार बनाए गए हैं।

सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए रांची विश्वविद्यालय के सायोजक अभिषेक शुक्ला ने कहा कि अबुआ अधिकार मंच छात्र हितों के प्रति संपूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्यरत है और छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा मुखरता के साथ अगली पंक्ति में खड़ा रहता है एवं अबुआ अधिकार मंच द्वारा समय-समय पर छात्र-छात्राओं के लिए अन्य गतिविधियां भी चलाई जाती है।
श्री शुक्ला ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा अबुआ अधिकार मंच ( आम)के इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा।

श्री शुक्ला ने कहा की अबुआ अधिकार मंच अपने स्थापना काल से ही रांची विश्वविद्यालय के कैंपस में छात्रहित में काम करती रहीं हैं और छात्रहित के मुद्दों पर मुखर रहती है। जिसके कारण यहां के तमाम छात्र छात्राओं का झुकाव एवं भरोसा अबूआ अधिकार मंच के ऊपर बढ़ रहा है जिसके फल स्वरुप यहां के विद्यार्थी बढ़-चढ़कर अबुआ अधिकार मंच से जुड़ रहे है

मौके पर मुख्य रूप से रांची विश्वविद्यालय संयोजक अभिषेक शुक्ला, संतोष बीएड कॉलेज के प्रभारी बिपिन कुमार यादव, महिमा, अपर्णा आकृति ऋषिकेश, गौतम, गौरव, अमरजीत, संजय, विशाल ,आनंद ,प्रीतम के अलावा कई अन्य सदस्य मौजूद थे।

admin: