सिलंबम एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड की कमेटी की गठन

सिलंबम एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड की कमेटी की गठन

Ranchi : होटल ब्लू रिज अरगोड़ा रांची में शनिवार को सभी मेंबर्स की सहमति से एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें सिलंबम एसोसिएशन ऑफ झारखंड की कमेटी का गठन किया गया। सभी सदस्यों की सहमति से नवनियुक्त पदाधिकारी को चुना गया एवं सभी पदाधिकारियों को फूल-माला पहनाकर कर व बुके देकर पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इस मीटिंग में रांची, सिमडेगा, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, खूंटी आदि जिलों के सभी अध्यक्ष एवं सचिव तथा अन्य सदस्यों की भी मौजूदगी रही।

सिलंबम एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड की कमेटी की गठन

मौके पर सचिव विनीत कुमार यादव ने बताया कि सिलंबम एसोसिएशन ऑफ झारखंड ही झारखंड में आधारिक तौर पर एक सही संगठन है जो की ऑल इंडिया सिलंबम फेडरेशन से संबंधता प्राप्त है और भारत में ऑल इंडिया सिलंबम फेडरेशन ही एक मात्र आधारिक तौर पर वर्ल्ड सिलंबम, एशियन और साउथ एशियन एवं खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त फेडरेशन है। अब वह दिन दूर नहीं जब झारखंड के खिलाड़ी भी राज्य स्तरीय, राष्ट्र स्तरीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग ले सकेंगे।

admin: