भारत में अमेरिका के राजदूत होंगे लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी

वाशिंगटन। लंबे इंतजार के बाद अमेरिका के सीनेट ने भारत में अमेरिकी राजदूत के लिए एरिक गार्सेटी के नाम पर मुहर लगा दी है।

बुधवार को अमेरिका की सीनेट ने लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी के नाम 42 के मुकाबले 52 से वोट से स्वीकृति दे दी। इससे पहले सीनेट की विदेश संबंध समिति ने भी एरिक गार्सेटी को भारत में राजदूत बनने के पक्ष में मतदान किया। इस पैनल ने भी 13-8 के वोट से उनके नामांकन को मंजूरी दी थी। उल्लेखनीय है कि भारत में काफी समय से अमेरिका का स्थायी राजदूत नहीं हैं।

admin: