जेवीएम श्यामली के पूर्व प्रधानाचार्य का निधन

रांची : जेवीएम श्यामली जिसका परिवार था, स्नेह जिसकी शक्ति थी, परिश्रम जिसका कर्तव्य था, परमार्थ जिसकी भक्ति थी … ऐसे महान विलक्षण, अनुशासित एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी भूतपूर्व प्राचार्य श्री राम इकबाल सिंह (05.08.1982 से 31.10. 2000) का आकस्मिक निधन से पूरा विद्यालय परिवार मर्माहत है। इस अपूर्णीय क्षति में पूरा विद्यालय शोक-संतप्त परिवार के साथ है। दिवंगत आत्मा को जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के वर्तमान प्राचार्य समरजीत जाना, सभी शिक्षक वृंद, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, छात्रगण एवं विद्यालय प्रबंधन की ओर से भावपूर्ण श्रदांजलि दी है।

admin: