Chatra : सदर पुलिस ने पाराडीह-बधार रोड से 80 किलो गांजा के साथ चार अंतराज्जीय तस्करो को गिरफ्तार किया हैं. साथ ही एक क्रेटा वाहन (बीआर 02 बीएल 8691), चार बाईक व आठ प्लास्टिक का टप जब्त किया गया । गिरफ्तार तस्करो में बिहार के गया जिला इमामगंज थाना क्षेत्र के साहपुर गांव निवासी अभिषेक कुमार तिवारी (पिता मनोज तिवारी), गया जिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एसएन कॉलनी निवासी बब्लू कुमार (पिता जर्नादन प्रसाद), मध्य प्रदेश के होसंगाबाद जिला केसला थाना क्षेत्र के मरायपुर निवासी संजू उइके (पिता राजू उइके) व खंडवा जिला मुंडा थाना क्षेत्र के गोराना निवासी रमेश टाकिया (पिता चेतराम टाकिया) शामिल हैं।
सभी ओड़िसा से गांजा लेकर बिहार की ओर जा रहे थे। यह जानकारी थाना प्रभारी विपिन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि पाराडीह-बधार रोड से गांजा लेकर जा रहे हैं। सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुंच कर चार लोगो को गांजा के साथ पकड़े। तलाशी के दौरान 80 पैकेट के बंद गांजा जब्त किया गया. वहीं दो तस्कर भाग गये। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया। वहीं क्रेटा वाहन, बाईको के मालिक व फरार तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा हैं। छापामारी टीम में एसडीपीओ संदीप सुमन, थाना प्रभारी विपिन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अनुरंजन कुजूर व कई जिला बल के जवान शामिल थे ।