चार IPS अधिकारियों का Transfer, ए विजया लक्ष्मी IG ट्रेनिंग के पद पर नियुक्त

Ranchi : भारतीय पुलिस सेवा के चार अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी है। जैप-01 के समादेष्टा अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर का एसपी बनाया गया है। वहीं, राकेश रंजन को कमांडेंट जैप-1 बनाया गया है। आईजी दुमका ए विजया लक्ष्मी को आइजी ट्रेनिंग के पद पर नियुक्त किया गया है।

पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत क्रांति कुमार गाडिकेशी को दुमका जोनल आईजी के पद पर नियुक्त किया गया है। इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

admin: