कामरूप (असम)। कामरूप (ग्रामीण) जिला के रंगिया पुलिस ने सेना के नकली जवान बने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि स्वयं को सेना का जवान बताकर चार लोग इलाके में घूम रहे थे। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम ने अभियान चलाकर चारों को पकड़ा। पकड़े गए फर्जी सेना के जवानों की पहचान नवीन कुमार, जीवन, सारजीत और मनु शर्मा के रूप में की गई है। गिरफ्तार सभी आरोपित हरियाणा के रहने वाले हैं।
आरोपितों के पास से पुलिस ने एक ऑडी कार (डीएल-2सीएटी-2299) और एक अन्य कार (एचआर-51एयू-1315) को जब्त किया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चारों से रंगिया थाने में सघन पूछताछ कर रही है।