Ranchi : नामकुम क्षेत्र अन्तर्गत टुटिहारा गांव में आयोजित निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में आयोजन वाईबीएन विश्वविद्यालय के अंतर्गत मां कलावती होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने किया। शिविर में डॉ.एस के सिंह ने रोगियों की जांच के बाद दवाओं को लिखा। जिनकों मां कलावती होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क वितरण भी किया गया।इस अवसर पर विभिन्न रोगों के 105 रोगियों की जांच डॉ.एस के सिंह और वहा मौजुद मेडिकल टीम ने किया। डॉ.एस के सिंह ने कहा कि विशेष रुप से आस्टियो आर्थराइटिस, ओल्ड एज आर्थराइटिस,के अलावा एनीमिया और पेट संबंधी रोगों के रोगी आए हुए थे।
उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था में शरीर कमजोर हो जाता है खानपान तथा जीवन की दिनचर्या अनियमित हो जाती है। कई बार वजन बढ़ जाता है जिसके कारण यह रोग शरीर के बड़े जोड़ों में हल्के दर्द के साथ शुरू होता है तथा आगे चलकर काफी परेशान करता है। निःशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ.एस के सिंह, डॉ चिन्नयी देवी, डॉ.माधुरी कुमारी, डॉ अंशु कुमारी, डॉ बिनोद कुमार तिवारी , डिस्पेंसर रूपम चक्रवर्ती, वार्ड बॉय जगदीश लकड़ा और नंदू लकड़ा, नर्स सिमरन कुमारी और बीएचएमएस अंतिम वर्ष के 30 छात्र उपस्थित थे।