रांची। हरमू मैदान में 15 से 21 जनवरी तक श्री राम कथा की ज्ञानवर्षा होगी। समिति के मुकेश काबरा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथावाचक
प्रेम भूषण महाराज के शिष्य राजन महाराज व्यासपीठ से मधुर वाणी में श्रोताओं को श्री रामकथा का अमृत पान कराएंगे। उन्होंने कहा कि कथा का समय दोपहर दो बजे से छह बजे तक रहेगा।
मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत ने बताया कि हरमू मैदान में 15 से 21 जनवरी तक होनेवाली श्रीराम कथा के आयोजन के लिए उपसमितियां गठित कर दी गईं हैं। इनमें मुख्य संयोजक प्रकाश ढेलिया, संयोजक मनीष साहू, कोषाध्यक्ष नेमी अग्रवाल, मुख्य यजमान प्रेमचंद श्रीवास्तव लाला, मंच संचालन प्रभारी मुकेश काबरा सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल हैं।