Greater Noida : शहर के नॉलेज पार्क तीन स्थित जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संस्थान परिसर स्थित ऑडिटोरियम में शिक्षक सम्मान का भव्य आयोजन किया गया। संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले दो सौ साठ शिक्षकों को शॉल, मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी पवन कुमार, मुख्य वक्ता के रूप में विश्व विख्यात एक्सेंचर कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनहर मोहन शर्मा एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में गौतमबुद्धनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार भी उपस्थित रहे। समारोह में गौतमबुद्धनगर के अलावा गाजियाबाद एवं बुलंदशहर जिले के विभिन्न विद्यालयों से शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था।
समारोह को संबोधित करते हुए गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी पवन कुमार ने बताया कि आज इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों को सम्मानित करना मेरे जीवन में एक यादगार के रूप में होगा। उन्होंने सर्वप्रथम जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट को इस तरह के ऐतिहासिक कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद प्रेषित करते हुए बताया कि समाज के निर्माण में शिक्षकों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आज हर किसी सफल इंसान के साथ उसके शिक्षक का मार्गदर्शन जुड़ा हुआ है। उपस्थित समस्त शिक्षकों को नमन करते हुए उनके लिए सदैव तत्पर रहने की बात की। इस सम्मान समारोह के दौरान संस्था द्वारा एक फैकल्टी डेवलमेंट कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें विश्व विख्यात एक्सेंचर कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनहर मोहन शर्मा से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित विषय पर अपने विचार रखा। उन्होंने बताया कि आज के समय में हर किसी के जीवन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बहुत ही अहम योगदान है इसलिए इस विषय की जानकारी रखना हम सबके लिए महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के दौरान संस्था के आउटरीच विभाग के प्रमुख पंकज कुमार ने उपस्थित समस्त शिक्षकों का संस्थान परिसर में स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने इतनी बड़ी संख्या मे शिक्षकों को आने के लिए धन्यवाद प्रेषित करते हुए भविष्य में भी इस तरह के कई कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
संस्था के चेयरमैन डॉ राजेश गुप्ता ने सम्मान पाने वाले सभी शिक्षकों को प्रणाम करते हुए शिक्षा के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के समस्त आउटरीच विभाग के सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।