अग्निवीर बनने का युवाओं के लिए सुनहरा मौका, आज से शुरू होगा पंजीयन

भाेपाल। अग्निवीर बनकर देश सेवा का सपना देख रहे मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है कि अग्नि वीरों की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है। इस बार अग्निवीरो की भर्ती नई प्रक्रिया के तहत होगी।

सेना भर्ती कार्यालय, भोपाल द्वारा जानकारी दी गई है कि अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसूचना 16 फरवरी 2023 को जारी होगी। ऑनलाइन पंजीकरण 16 फरवरी से 15 मार्च 2023 तक खुला रहेगा, जो कि ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध होगा। अधिसूचना जारी होने के बाद आगामी अप्रैल से मई 2023 के महीने के बीच ऑनलाइन परीक्षा होगी। चयनित अभ्यर्थियों को ही शारीरिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।

admin: