Ranchi। खूंटी लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों के बीच संगठन व लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने चुनाव में हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन देने के साथ जीत की शुभकामनाएं दी।
कालीचरण ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर विधानसभावार विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। कमियों को चिह्नित कर उसे दूर करने की रणनीति भी बनाई गई। उन्होंने कहा कि पिछली गलतियों से सीख लेकर इस चुनाव को पूरी शक्ति और सतर्कता के लड़ा जाएगा। इस बार के चुनाव में उनसे ज्यादा कार्यकर्ताओं ने तैयारी कर रखी है।
इस मौके पर झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि भूषण राय, खूंटी के कांग्रेस नेता मदन मिश्रा भी उपस्थित थे।