उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया में महाअभियान 29 को

Ranchi। राज्य में संचालित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नामांकन के लिए तीन मार्च से 10 मार्च तक आवेदन जमा किया जायेगा। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में बच्चों के नामांकन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 29 फरवरी को प्रदेश स्तर पर #AdmissionToSOE हैशटैग के साथ सोशल मीडिया महाअभियान चलाया जायेगा। इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए गुरुवार को सुबह 11 बजे से 12 बजे तक सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म (फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (पूर्व में ट्विटर), कू आदि) का इस्तेमाल कर हैशटैग #AdmissionToSOE और @JepcJharkhand को टैग व रीट्वीट किया जायेगा।

एडमिशन के लिए अब ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे अभिभावक

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए अभिभावक ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। राज्य शिक्षा परियोजना ने उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन के लिए वेब पोर्टल (https://www.soeadmission.in) भी लांच किया है। इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से छात्र और अभिभावक 10 मार्च तक शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं।

admin: