सहायक अध्यापकों की सामुहिक बैठक संपन्न

Giridih। जमुआ प्रखण्ड के इन्दिरा गांधी उच्च विद्यालय (Indira Gandhi High School) प्रांगण में सहायक अध्यापकों (assistant teachers) के अगुआ नेतृत्वकारी योद्धाओं की सामूहिक बैठक जिला अध्यक्ष नारायण महतो की अध्यक्षता में किया गया। संचालन जिला महासचिव सुखदेव हाजरा ने किया। बैठक में उपस्थित अगुआ नेतृत्वकारी साथियों ने विचार गोष्ठी में गिरिडीह जिले की सांगठनिक एकता और संघर्षशील ताकतों को किसी भी कीमत पर बिखरने नहीं देने की प्रतिबद्धता दुहराते हुए एक मजबूत इरादों के साथ सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने का संकल्प लिया।

सांगठनिक एकजुटता को सशक्त और प्रभावी बनाने को लेकर जिला अध्यक्ष नारायण महतो, जिला महासचिव सुखदेव हाजरा, जिला संयोजक गणेश मण्डल व जिला कोषाध्यक्ष बैजनाथ मंडल ने संयुक्त रूप से कहा कि एकीकृत मोर्चा एक महासागर के समान है जिसमें सभी का संगम और सभी का भविष्य छिपा है। इन नेताओं ने कहा कि हमारी लड़ाई सरकार से है न कि सहायक अध्यापकों से चाहे टेट हों या फिर प्रशिक्षित हों। हमारी एकता और अखंडता में बिखराव पैदा होने से हमारा नुकसान है। साथ ही गिरिडीह जिले के सभी सम्मानित अगुआ नेतृत्वकारी योद्धाओं सहित सभी सहायक अध्यापकों से अपील है कि किसी भी परिस्थिति में गिरिडीह की ऐतिहासिक ताकत और संघर्षशील विरासत को झुकने नहीं दें।

आज तक हमें जो भी आंशिक सफलता मिली है वह केवल एक सांगठनिक एकजुटता और संघर्ष के बदौलत ही मिली है। वेतनमान की लड़ाई को भी हम अंजाम तक पहुंचाने में किसी भी कीमत पर अपना कदम पीछे नहीं हटने देंगे। बैठक में मुख्य रूप से सदर प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार, सचिव मनोज कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष बक्शी रमेश, देवरी प्रखण्ड अध्यक्ष उमेश प्रसाद राय, जमुआ प्रखण्ड अध्यक्ष दीपक कुमार, सचिव मुकेश कुमार, बाबूजान अंसारी, प्रवीण कुमार, भागीरथ पंडित, राजकुमार दास, भागीरथ वर्मा, शिवशंकर यादव, सौकत अली, रामलखन यादव, सतीश कुमार गुप्ता, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

admin: