Ranchi। नामकुम थाना क्षेत्र में शनिवार को कृपा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में तैनात एक गार्ड की संदिग्ध परिस्थिति में छत से गिरकर मौत हो गई। वीएसएफ कंपनी का गार्ड कृपा इंफ्रास्ट्रक्चर में तैनात था।
पुलिस के मुताबिक मृतक गार्ड की पहचान पुरषोत्तम कुमार तिवारी रूप में हुई है। कृपा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी बिल्डिंग निर्माण का काम करती है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गार्ड ने छत से कूद कर आत्महत्या की है या उसकी गिरने से मौत हुई है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।