अपने ही बाइक को किया आग के हवाले, हजारों के दवा को किया बर्बाद!

अपने ही बाइक को किया आग के हवाले, हजारों के दवा को किया बर्बाद!

Badkagaon : प्रखंड थाना अंतर्गत सिरमा पंचायत के ग्राम छवनिया में एक लड़के ने नशे की हालत में अपने ही बाइक को आग के हवाले कर दिया। वहीं उसके मकान पर रह रहे एक डॉक्टर के हजारों रुपए के दवा को पूरी तरह से नहस-तहस कर बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मोहम्मद इरफान ग्राम छवनिया निवासी ने अपने ही स्प्लेंडर मोटरसाइकिल वाहन संख्या जे.एच 13 ए 1399 को पुवाल डालकर आग के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर दो दमकल गाड़ियां पहुंची पर तब तक बाइक पूरी तरह से जलकर राख में तब्दील हो चुकी थी।

वहीं मोहम्मद इरफान ने उसके घर में डिस्पेंसरी खोलकर सेवा दे रहे डॉक्टर के हजारो के दवा को पूरी तरह से तितर-बितर कर बर्बाद कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर इरफान को हिरासत में लेकर थाने ले गई। बताते चले कि इन दिनों बड़कागांव प्रखंड में कई युवा नशे की चपेट में आ गए हैं, जिससे उनके घर वालों के साथ-साथ आस पड़ोस के लोग काफी परेशान हैं। पुलिस प्रशासन नशा को लेकर समय-समय पर कार्रवाई करते रहती है। नशे की कारोबार करने वाले कई लोगों को अब तक बड़कागांव पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज चुकी है। बड़कागांव थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने लोगो से कहा है कि यदि कोई भी नशा का कारोबार करता है तो आप इसकी सूचना पुलिस को दे। आपका नाम गुप्त रखा जाएगा और पुलिस प्रशासन कारोबारी को गिरफ्तार कर कार्रवाई करेगी।

admin: