स्थापना दिवस पर हेमंत सरकार विद्यार्थियों को देगी छात्रवृति

Ranchi। झारखंड स्थापना दिवस पर हेमंत सरकार विद्यार्थियों को छात्रवृति देगी। विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृति को लेकर राज्य सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। इसको लेकर कल्याण विभाग एक हेल्पलाइन जारी करेगी। विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति मिले और उन्हें छात्रवृति पाने में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए कल्याण विभाग प्रयास कर रही है। 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर इस हेल्पलाइन सेवा की शुरुआत की जाएगी।

राज्य स्थापना दिवस पर कई अन्य योजनाओं की लॉन्चिंग होगी तथा नीति लागू की जाएगी। उस दिन विद्यार्थियों को के लिए हेल्पलाइ सेवा भी शुरु की जाएगी। इसके अलावा राज्य कर्मियों के लिए तैयार प्रशिक्षण नीति भी लाई जाएगी। इस नीति के तहत कर्मचारियों को निर्धारित अवधि में आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। इसके आधार पर हीं प्रोन्नति भी दी जा सकेगी। इसके अलावा गरीबों को एक रुपये की दर पर एक किलो चना दाल भी दिया जाएगा। इसके अलावा भी कई अन्य जन कल्याणकारी योजनाएं की लांचिंग होगी।

admin: