हेमंत सरकार पिछड़ा वर्ग विरोधी : आदित्य साहू

Ranchi। भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू ने शनिवार को राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा। साहू ने कहा कि हेमंत सरकार पिछड़ा विरोधी सरकार है। कांग्रेस झामुमो राजद के ठगबंधन का चरित्र ही पिछड़ा विरोधी है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने वर्षों तक पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया। इसमें इनकी पिछड़ा विरोधी मानसिकता ही शामिल था। ये परिवार की सत्ता चलाने वाली सोच की पार्टियां हैं। इसलिए इन्हें पिछड़ा समाज के हित की चिंता नहीं। उन्होंने कहा कि झारखंड में पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का नाटक करने वाली सरकार ने पंचायत चुनाव में पिछड़ों के हक पर डाका डाला। आगे यह सरकार निकाय चुनाव भी बिना पिछड़ों को आरक्षण दिए कराने की मंशा रखती है।

उन्होंने कहा कि आखिर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद हेमंत सरकार ट्रिपल टेस्ट क्यों नहीं करा रही। एकतरफ यह सरकार 27 प्रतिशत आरक्षण देने का ढोंग करती है तो दूसरी ओर प्राप्त आरक्षण को भी छीनना चाहती है। हेमंत सरकार के कैबिनेट से पारित प्रस्ताव का अबतक क्या हुआ, जिसमें पिछड़ा वर्ग आयोग से ट्रिपल टेस्ट का प्रस्ताव पारित हुआ। सच्चाई यह है कि आज तक पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति यह सरकार नहीं कर पाई है।

admin: