हिंदुओं के पास प्रताड़ित होने के अलावा कोई चारा नहीं: अमर बाउरी

हिंदुओं के पास प्रताड़ित होने के अलावा कोई चारा नहीं: अमर बाउरी

Ranchi। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा है कि हेमंत राज में झारखंड के हिंदुओं के पास प्रताड़ित होने के अलावा कोई चारा नहीं है। गुरुवार काे एक्स पर उन्हाेंने सवाल किया कि क्या रक्षाबंधन में बहनें मेहंदी भी नहीं लगा सकती। हेमंत सरकार ने अपनी तुष्टीकरण की राजनीति के कारण पूरे प्रदेश का सत्यानाश कर दिया है, इसीलिए हेमंत हटाओ और सुशासन लाओ जरूरी है। जब सरकार का संरक्षण प्राप्त हो तो विकृत मानसिकता वाले लोगों का मनोबल बढ़ ही जाता है।

उन्हाेंने लिखा है कि पहले रामनवमी फिर मोहर्रम और अब मनसा पूजा में प्रशासन के नाक के नीचे हिंदुओं पर हमला हुआ। धनबाद के कालूबथान में मनसा देवी की प्रतिमा विसर्जित करने जा रहे लोगों से पुलिस की मौजूदगी में मारपीट हुई। महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हुआ। मुकुंदडीह गांव के मुस्लिम टोला से होकर प्रतिमा को ले जाने से रोकने पर बवाल हुआ। जब सरकार का संरक्षण प्राप्त हो तो विकृत मानसिकता वाले लोगों का मनोबल बढ़ ही जाता है।

admin: