शौंडिक समाज का होली मिलन सह सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न

शौंडिक समाज का होली मिलन सह सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न

Barkatha : प्रखंड के तूईयो पंचायत सचिवालय में शौंडिक समाज का होली मिलन सह सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित की गई। मौके पर समाज में एकता बनाए रखना और समाज के युवाओं को शिक्षा प्रदान करने पर चर्चा की गई। वहीं समाज के सरकारी पदों पर पदस्थापित होने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई दी।

कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी, प्रमुख रेणु देवी, उप प्रमुख सुरजी देवी, डिवाइन पब्लिक स्कूल के निदेशक आई पी भारती, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, मुखिया शंकर रविदास, सेवानिवृत शिक्षक हरिहर प्रसाद, मधुसूदन प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, जमुना साव, शशिभूषण प्रसाद, अरविंद प्रसाद, पोखराज प्रसाद, सेवानिवृत लिपिक भीखो प्रसाद, समाजसेवी उत्तिम महतो समेत आदि लोग उपस्थित थे।

admin: