अबुआ अधिकार मंच रांची विश्वविद्यालय इकाई द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन

अबुआ अधिकार मंच रांची विश्वविद्यालय इकाई द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन

Ranchi : अबुआ अधिकार मंच रांची विश्वविद्यालय इकाई द्वारा आज छात्र छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप कन्वोकेशन हॉल में होली मिलन समारोह रंग बरसे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र डीजे खुशी होंगे। डीजे खुशी के धुनों पर थिरकेंगे छात्र– छात्राएं और रंग गुलाल खेल कर होली का आनंद लेंगे। इस वर्ष भी होली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार के पूर्व विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को उत्साह, अनुशासन और भाई चारे के साथ मानने हेतु “रंग बरसे” का आयोजन हो रहा है।

छात्र छात्राओं के सुरक्षा के दृष्टिकोण से “रंग उत्सव” कार्यक्रम में,जो भी छात्र छात्राएं रंगोत्सव के दौरान किसी भी तरह से अनुसाशन को तोड़ने का कार्य करेंगे वैसे छात्रों पर विश्वविद्यालय प्रशासन कठोर करवाई करेगी।

रंग उत्सव कार्यक्रम का सफल बनाने के लिए अबुआ अधिकार मंच के अभिषेक शुक्ला, विक्रम कुमार यादव, विशाल कुमार यादव, , बिपिन कुमार यादव, अमित तिर्की,सुमित कुमार, ऋषि नायक, दलमानी यादव, आकाश नयन, अंकित कुमार, रूफी प्रवीण के अलावा अबुआ अधिकार मंच के कई अन्य सदस्य कार्यक्रम की सफल आयोजन के लिए भूमिका निभा रहे हैं।

admin: