सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पूर्व छात्र का सम्मान समारोह आयोजित

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पूर्व छात्र का सम्मान समारोह आयोजित

Ranchi : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा, रांची के 2015 के पूर्व छात्र भैया सचिन कुमार एवं संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय अभियंता सेवा परीक्षा 2024 में 53वां स्थान प्राप्त कर सफल होने पर  विद्यालय द्वारा सोमवार को उन्हें सम्मानित किया गया| भैया सचिन ने कक्षा षष्ठ से लेकर बारहवीं कक्षा तक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा, रांची में अध्ययन किया है। वर्ष 2015 में दसवीं की परीक्षा बोर्ड परीक्षा में 10 सीजीपीए प्राप्त किया। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2017 में साइंस स्ट्रीम में 94% अंकों के साथ उत्तीर्ण की । तत्पश्चात सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई एन आई टी जमशेदपुर से पूरा की।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पूर्व छात्र का सम्मान समारोह आयोजित

विद्यालय के प्राचार्य ललन कुमार और उप प्राचार्य मीना कुमारी ने भैया सचिन को सम्मानित किया। इस अवसर पर भैया ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने पर उसे क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ एवं शत प्रतिशत मनोयोग  से दें ,तभी जीवन में सफल होंगे | उन्होंने विद्यालय के भैया बहनों के जिज्ञासा भरे प्रश्नों को प्रभावी तथा संतोषजनक उत्तर से प्रभावित एवं संतुष्ट किया। भैया-बहनों ने उनकी परीक्षा की तैयारी, अध्ययन के तरीके, अध्ययन अवधि, नोट्स तैयारी की प्रक्रिया एवं इंटरव्यू से संबंधित प्रश्न पूछा। प्राचार्य ललन कुमार ने आशा व्यक्त की की विद्यालय के भैया-बहन भैया सचिन से प्रेरणा पाकर अपने करियर में सफल हो सकेंगे। विद्यालय परिवार की ओर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। भैया सचिन विद्यालय के मेघावी छात्र रहे हैं । उनका इस मुकाम पर पहुंचना विद्यालय परिवार के लिए गौरव का विषय है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य, दीदी एवं भैया-बहन उपस्थित रहे।

admin: