शिक्षाविद् सम्मान समारोह में सैकड़ों शिक्षाविदों को किया गया सम्मानित

शिक्षाविद् सम्मान समारोह में सैकड़ों शिक्षाविदों को किया गया सम्मानित

Ranchi : शहर के एक निजी होटल में दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में स्थित देश की जानी-मानी संस्था जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस द्वारा झारखंड प्रदेश के शिक्षाविदों के सम्मान में शिक्षाविद् सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान झारखंड प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए एक सौ सत्तर से अधिक शिक्षाविदों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह समारोह शिक्षा के प्रति समर्पित शिक्षाविदों को प्रोत्साहित करने और उनके प्रयासों को पहचान देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर, धनबाद लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय कोलयरी मजदूर संगठन के वर्किंग प्रेसिडेंट अनुपमा सिंह, झारखंड कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी गजेंद्र कुमार सिंह एवं मां सिद्धेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं जीआईएमएस संस्थान के एडवाइजर सत्यप्रकाश सिंह* उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम समस्त अतिथियों एवं संस्था के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती वंदना के साथ हुई।

शिक्षाविद् सम्मान समारोह में सैकड़ों शिक्षाविदों को किया गया सम्मानित

अपने संबोधन में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि “शिक्षाविद समाज की नींव होते हैं। उनका योगदान देश के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस प्रकार के आयोजनों से शिक्षाविदों को सम्मान मिलता है और नई पीढ़ी को बेहतर शिक्षा देने की प्रेरणा मिलती है।” उन्होंने बताया कि आज इतनी बड़ी संख्या में शिक्षाविदों का सम्मान प्रदान कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।

शिक्षाविद् सम्मान समारोह में सैकड़ों शिक्षाविदों को किया गया सम्मानित

संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों कि पुनरावृत्ति का वादा किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, शिक्षाविद्, समाजसेवी के अलावा जीएनआईओटी संस्था की ओर से विमल सिंह, प्रणव सिंहा, अश्विनी शर्मा, रितेश कुमार सिंह, अभिनय राज, आशीष तोमर, मनसा बत्रा, रिया बिस्वास एवं आकांक्षा मौजूद रहे।

admin: