Bokaro : इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित देश की सबसे प्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन) का आयोजन इस वर्ष 22 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जा रहा है। बोकारो जिले में इसके लिए दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें कुल 2069 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पहला सेंटर चास में नवाडीह मूर्तिटांड़ स्थित आरआर टेक्नोलॉजी और दूसरा चिकसिया (चास) में डॉ. एस. राधाकृष्णन बीएड कॉलेज के समीप बोकारो एजुकेशन ट्रस्ट कैंपस स्थित अल्फा आईसीटी सेंटर को बनाया गया है। सोमवार को इस आशय की जानकारी देते हुए एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर एवं डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा सुचारू तरीके से शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार-मुक्त संपन्न हो तथा परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो, इसकी हरसंभव व्यवस्था दोनों ही केंद्रों पर सुनिश्चित की गई है। अभ्यर्थियों को सभी आवश्यक गाइडलाइन के अनुपालन का निर्देश दिया गया है।
डॉ. गंगवार ने बताया कि बोकारो में 22, 23 एवं 24 जनवरी को परीक्षाएं होंगी। आरआर टेक्नोलॉजी सेंटर पर पहले दिन 22 जनवरी को प्रथम पाली में 111 एवं द्वितीय पाली में 140, 23 जनवरी को फर्स्ट शिफ्ट में 123 व सेकेंड शिफ्ट में 139 तथा 24 जनवरी को पहली पाली में 141 तथा दूसरी पाली में 96 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसी प्रकार, अल्फा आईसीटी सेंटर में पहले दिन 22 जनवरी को दोनों ही पालियों में 220-220, 23 जनवरी को प्रथम पाली में 219 एवं द्वितीय पाली में 220 तथा 24 जनवरी को दोनों ही पालियों में 220-220 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी एनटीए की ओर से जेईई मेन दो सत्रों में हो रहा है। पहला सेशन 22-31 जनवरी 2025 और दूसरा 01 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 की अवधि में होगा। 22, 23, 24, 28, 29 जनवरी 2025 को पेपर – 1 (बी.ई./बी. टेक) की परीक्षा पहली पाली में प्रातः 9.00 बजे से मध्याह्न 12.00 बजे तक तथा दूसरी पाली में दोपहर 3.00 बजे से शाम 6.00 तक ली जाएगी। 30 जनवरी को सेकेंड शिफ्ट में दोपहर 03.00 बजे से शाम 6.30 बजे तक पेपर- 2ए (बी. आर्क), पेपर – 2बी (बी. प्लानिंग) एवं दोनों की परीक्षाएं साथ ली जाएंगी। जबकि, 31 जनवरी की तिथि को आवश्यकतानुरूप स्पेयर दिवस के रूप में रखा गया है। बी. आर्क और बी. प्लानिंग के ड्राइंग टेस्ट को छोड़कर सभी परीक्षाएं केवल सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में ही होंगी। बी. आर्क और बी. प्लानिंग के ड्राइंग टेस्ट पेन-पेपर बेस्ड मोड में ऑफलाइन ड्राइंग शीट पर लिए जाएंगे। ड्राइंग एप्टीट्यूड के अलावा सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे।