Asansol : ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के बांसड़ा रेलवे साईडिंग में कंपनी के निदेशक (वित्त व कार्मिक) मो. अंज़र आलम के करकमलों से नवनिर्मित ईको पार्क का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर ईसीएल मुख्यालय से महाप्रबंधक (कार्मिक) पुण्यदीप भट्टाचार्य विशिष्ट अतिथि के रूप में माजूद रहे। ग़ौरतलब है कि प्रकृति और पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को स्थापित करते हुए कुनुस्तोड़िया क्षेत्र हमेशा से सचेष्ट रहा है और इसी का प्रतिफल है कि क्षेत्र के साईडिंग में ईको पार्क का निर्माण हुआ है।
इसे भी पढ़ें : एनटीपीसी स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब ने सृजन हस्तशिल्प के साथ की साझेदारी
उपस्थित अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय महाप्रबंधक सुभाष चंद्र मित्रा ने किया और कहा कि यह क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है कि नवनिर्मित ईको पार्क के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्वयं निदेशक (वित्त व कार्मिक) मो. अंज़र आलम का आगमन हुआ है और उन्हीं के करकमलों से यह उद्घाटन संपन्न हुआ। वहीं, निदेशक महोदय ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी को प्रेरित और प्रोत्साहित किया और कहा कि कोयला खनन से जुड़े हम सभी का दायित्व पर्यावरण के प्रति दोगुना हो जाता है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि कुनुस्तोड़िया क्षेत्र इस दायित्व की पूर्ति भली-भाँति कर रहा है। मुख्य अतिथि सह अन्य अतिथियों ने इस अवसर पर पौधरोपण किया। उपस्थित सभी के प्रति क्षेत्र के अपर महाप्रबंधक अनंत घोष ने धन्यवाद ज्ञापित किया।